भारत विकास प्रवेशद्वार(आइ.एन.डी.जी) परियोजना एक देशव्यापी ऐसी पहल है जो ग्रामीण एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में देश की खास जरूरतों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर कार्य कर रही है। यह प्रवेशद्वार भारत का एक राष्ट्रीय पोर्टल है जिसे सूचना एवं सेवाएँ प्रदान करने के लिए सिंगल विंडों साधन के रूप में विकसित किया गया है। इसका लक्ष्य भारत के दूरस्थ ग्रामीण समुदायों विशेषकर महिलाओं एवं गरीबों के बीच पहुँचना है। यह विकास कार्यों के लिए ज्ञान एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान में संचार व सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।
आइ.एन.डी.जी, सरकार, नागरिक समाज समूह, गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण समुदाय व विकास के बीच व्याप्त दूरी को कम करने की दिशा में भी प्रयासरत है। इसका अंतिम लक्ष्य देशव्यापी सहभागिता द्वारा ग्रामीण समुदाय के विकास के लिए सेवा-उन्मुखी एवं लोकोपयोगी संचार व सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र उत्पन्न करने की है।
भारत विकास प्रवेशद्वार वर्त्तमान में भारत सरकार के संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त है और इसे प्रगत संगणन विकास केन्द्र (सी-डैक,सेन्टर फॉर डेवलपमेन्ट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) के हैदराबाद केन्द्र द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
For more information visit....
available in different langauges
Any sudharo ditels sendme
ReplyDeleteEMail..jivandeeo2004@gmail.com